
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने फोर्ड मोटर (Ford Motor) के साथ नया संयुक्त उद्यम (जेवी) करार किया है।
दोनों कंपनियों ने 1,925 करोड़ रुपये का जेवी स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है, जो भारत में फोर्ड ब्रांड के वाहनों का विकास, विपणन और वितरण करेगा। साथ ही दुनिया भर के उभरते बाजारों में फोर्ड और महिंद्रा ब्रांड के वाहनों का कारोबार संभालेगा।
जेवी कंपनी में महिंद्रा की 51% और शेष 49% शेयरधारिता फोर्ड के पास रहेगी। फोर्ड अपने भारतीय कारोबार को चेन्नई और सानंद में अपने कर्मियों और संयंत्रों सहित संयुक्त उद्यम में स्थानांतरित करेगी। जेवी का संचालन महिंद्रा द्वारा किया जायेगा, जबकि इसका प्रशासन महिंद्रा और फोर्ड के प्रतिनिधियों के पास बराबर होगा।
गौरतलब है कि नया करार दोनों कंपनियों के बीच सितंबर 2017 में शुरू हुई भागीदारी को आगे बढ़ाने के क्रम में ही किया गया है। इसके बाद दोनों कंपनियों ने इसी साल अप्रैल में भी मध्य आकार की एसयूवी (SUV) कार मिल कर तैयार करने के लिए समझौता किया था।
दूसरी तरफ मंगलवार को बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 9.35 रुपये या 1.71% की वृद्धि के साथ 556.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,196.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 863.70 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)
Add comment