
प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन को माइकोफेनोलेट मोफेटिल कैप्सूल (Mycophenolate Mofetil Capsules) के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य दवा कंपनी रोश (Roche) की सेलसेप्ट (CellCept) का जेनेरिक संस्करण है।
इस गोली की अमेरिका में अगस्त 2019 तक पिछले एक साल की अवधि में बिक्री करीब 5.3 करोड़ डॉलर की रही थी। माइकोफेनोलेट मोफेटिल कैप्सूल एक एंटीमेटाबोलिट इम्युनोसप्रेस्सेंट हैं, जो एलोजेनिक किडनी, हृदय या लीवरर प्रत्यारोपण के प्राप्तकर्ताओं में अंग अस्वीकृति के प्रोफिलैक्सिस के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसे अन्य इम्यूनोसप्रेस्सेंट के साथ संयोजन में उपयोग किया जाना चाहिए।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में ल्युपिन का शेयर 14.45 रुपये या 2.06% की कमजोरी के साथ 686.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 31,078.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 914.00 रुपये और निचला स्तर 676.65 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment