
सितंबर 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) की वैश्विक बिक्री (थोक बिक्री) में 27% की गिरावट दर्ज की गयी है।
जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने सितंबर में वाहनों की कुल 89,912 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 45% घट कर 28,524 इकाई रह गयी।
समूह की यात्री वाहन बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी, जो कि 14% घट कर 61,388 इकाई रह गयी।
वैश्विक बिक्री में गिरावट का टाटा मोटर्स के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 120.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 120.00 रुपये पर खुल कर 116.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 3.75 रुपये या 3.10% की कमजोरी के साथ 117.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,810.85 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)
Add comment