साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) के घरेलू उत्पादन में 4.65% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने घरेलू स्तर पर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 43 लाख टन के मुकाबले 45 लाख टन का उत्पादन किया। हालाँकि इसकी घरेलू बिक्री में 4.16% की गिरावट दर्ज की गयी। टाटा स्टील की घरेलू बिक्री 43.2 लाख टन की तुलना में 41.4 लाख टन रह गयी।
हालाँकि यूरोप में कंपनी की बिक्री और उत्पादन लगभग सपाट रही। यूरोप में टाटा स्टील का तिमाही उत्पादन 24.2 लाख टन के मुकाबले 24.6 लाख टन और बिक्री 22.7 लाख टन की तुलना में 22.8 लाख टन रही। वहीं दक्षिण-पूर्व में कंपनी की बिक्री 6.5 लाख टन से हल्की गिरावट के साथ 6.1 लाख टन रही, जबकि उत्पादन 5.4 लाख टन के मुकाबले 5.7 लाख टन हो गया।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 329.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 333.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 342.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे यह 5.35 रुपये या 1.62% की बढ़ोतरी के साथ 335.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,393.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 610.00 रुपये और निचला स्तर 320.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)
Add comment