
यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।
बैंक ने हॉस्पिटल श्रृंख्ला कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के 4,95,19,990 शेयर (6.559% हिस्सेदारी) बेच दिये हैं। बैंक ने इन शेयरों को 130.27 रुपये प्रति के भाव पर बेचा है, जिससे इसे 645.09 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। इस बिक्री के बाद यस बैंक के पास फोर्टिस के केवल 1,850 शेयर बाकी रह गये हैं।
इससे पहले दिसंबर 2018 से जून 2019 के बीच बैंक ने फोर्टिस में अपनी करीब 2% हिस्सेदारी घटायी थी।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 40.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 41.00 रुपये पर खुल कर 41.40 रुपये तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे बैंक के शेयरों में 0.65 रुपये या 1.63% की मजबूती के साथ 40.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 10,367.10 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का शिखर 285.90 रुपये और निचला स्तर 29.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment