
प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी (HDFC) ने अपनी ऋण दर या फ्लोटिंग रेट (Floating Rate) में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
एचडीएफसी से पहले कई बैंक और ऋण कंपनियों ने हाल के दिनों में ब्याज दरें घटायी हैं। एचडीएफसी की इस कटौती का लाभ मौजूदा और नये ऋण लेने वाले दोनों उपभोक्ताओं को मिलेगा।
एचडीएफसी के वेतनभोगी उपभोक्ताओं के लिए ऋण की ब्याज दर निचले स्तर पर 8.25% और ऊँचे स्तर पर 8.65% रह जायेगी। एचडीएफसी की नयी ब्याज दरें आज 15 अक्टूबर से प्रभावी हैं।
ब्याज दर घटाने से एचडीएफसी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2,011.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह लगभग सपाट 2,013.00 रुपये पर खुल कर 2,030.05 रुपये तक चढ़ा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 15.95 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 2,027.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,49,861.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 2,357.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment