देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के लिए 154 करोड़ रुपये का निवेश किया।
कंपनी ने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में यह व्यय किया, जो सामुदायिक विकास, सड़क सुरक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित रहा। ये कार्यक्रम अच्छे स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ जल और स्वच्छता और आर्थिक विकास तथा स्थायी शहर और समुदाय के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (United Nations Sustainable Development Goals) से जुड़े हुए हैं।
मारुति सुजुकी ने हरियाणा और गुजरात के 26 गाँवों में सामुदायिक विकास के प्रयास किये हैं, जो पानी और स्वच्छता, शिक्षा, और सामुदायिक बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। सुवाह्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने 20 गाँवों में 21 वाटर एटीएम स्थापित किये। इसके अतिरिक्त मारुति ने 4,000 से अधिक शौचालयों, सीवर लाइनों का निर्माण किया और अपशिष्ट प्रबंधन पर सहायता प्रदान की।
मारुति शिक्षा के लिए विद्यालयों में अध्यापक प्रशिक्षण और इन्फ्रा के अलावा गुजरात के सीतापुर में एक 100 बेड वाला अस्पताल भी तैयार कर रही है।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,819.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह लगभग 6,829.00 रुपये पर खुल कर 7,015.35 रुपये तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 172.55 रुपये या 2.53% की मजबूती के साथ 6,992.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,11,178.13 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment