2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 34.98% की बढ़त हुई।
कंपनी ने 35.47 रुपये के मुकाबले 47.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 708.55 करोड़ रुपये से 37.35% की बढ़त के साथ 973.18 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सालाना आधार पर पीवीआर का एबिटा 56.8% की बढ़ोतरी के साथ 194.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 250 आधार अंक बढ़ कर 20% रहा।
इसके अलावा पीवीआर की विज्ञापन आमदनी में 15.6% की वृद्धि हुई, जबकि व्यय 37.41% बढ़ कर 905.75 करोड़ रुपये और वित्तीय लागत 3.5 गुना से अधिक 111.13 करोड़ रुपये की रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि बेहतर कंटेंट प्रदर्शन के सहारे कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। पीवीआर की बॉक्स ऑफिस आमदनी 31.6% अधिक 492 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,819.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 1,836.00 रुपये कर कारोबार के दौरान 1,856.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 11.70 रुपये या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 1,831.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,860.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,897.95 रुपये और निचला स्तर 1,220.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment