सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की अंतरराष्ट्रीय बाजार से 10 करोड़ डॉलर (करीब 711 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना है।
कंपनी इश्यू में 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,135 करोड़ रुपये) का ग्रीन-शू ऑप्शन (अतिरिक्त विकल्प) भी रखेगी। इस पूँजी के जरिये एनटीपीसी अपने पूँजीगत व्यय पूरे करेगी।
बता दें कि कंपनी की योजना जापानी मुद्रा येन में 10 करोड़ डॉलर के बराबर यह रकम जुटाने की है। एनटीपीसी इस पूँजी से अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कोयला आधारित स्टेशनों या 750 ग्राम से कम सीओ2 / किलोवाट का उत्सर्जन करने वाले कोयला आधारित स्टेशनों की स्थापना करेगी। साथ ही सल्फर डाइऑक्साइड कम करने वाली तकनीक एफजीडी (ग्रिप-गैस डिसल्फराइजेशन) को मौजूदा ऑपरेटिंग विद्युत संयंत्रों में लगाया जायेगा और कुछ ऋण का भी भुगतान किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 118.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 119.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 121.50 रुपये तक चढ़ा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 1.05% की वृद्धि के साथ 119.85 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,18,586.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 145.85 रुपये और निचला स्तर 106.71 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment