प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने अपनी सहायक कंपनी एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (L&T Infrastructure Development Projects) में ओल्ड लेन (Old Lane) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
कंपनी ने एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में ओल्ड लेन की 2.55% हिस्सेदारी (81.90 लाख शेयर) खरीदने के लिए 47.9 करोड़ रुपये का सौदा किया है।
सौदा पूरा होने पर लार्सन ऐंड टुब्रो की एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100% शेयरधारिता हो जायेगी। 2001 में शुरू की गयी एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल, बंदरगाह, हवाई अड्डे, जल आपूर्ति, जल ऊर्जा और शहरी इन्फ्रा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई प्रमुख परियोजनाएँ तैयार की हैं।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,424.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,428.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,456.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 21.75 रुपये या 1.53% की वृद्धि के साथ 1,446.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,02,842.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)
Add comment