साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के मुनाफे में 71% की जोरदार बढ़ोतरी हुई।
2018 की समान तिमाही में 704 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,204 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 9,698 करोड़ रुपये की तुलना में 47% अधिक 14,224 करोड़ रुपये रही।
बजाज फिनसर्व की कुल आमदनी में से इसकी बीमा व्यवसाय से प्रीमियम और अन्य परिचालन आमदनी 4,632.81 करोड़ रुपये से 42.66% बढ़ कर 6,609.34 करोड़ रुपये, ब्याज आमदनी 4,465.61 करोड़ रुपये से 37.62% अधिक 6,145.97 करोड़ रुपये, शुल्क और कमीशन आमदनी 259.36 करोड़ रुपये से 142.27% अधिक 628.37 करोड़ रुपये, बीमा कारोबार से आमदनी 5,403.69 करोड़ रुपये से 46.28% की बढ़ोतरी के साथ 7,904.85 करोड़ रुपये और खुदरा फाइनेंस व्यापार आमदनी 4,296.36 करोड़ रुपये से 47.16% बढ़ कर 6,322.79 करोड़ रुपये रही।
बजाज फिनसर्व की जीवन बीमा प्रीमियम 7% अधिक 2,235 करोड़ रुपये रही, जिसमें नवीनीकरण प्रीमियम 15% अधिक 1,000 करोड़ रुपये का रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक आमदनी के मामले में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किये हैं। कर कटौती से भी कंपनी की आमदनी को सहारा मिला।
उधर बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 8,002.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 8,155.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 222.35 रुपये या 2.78% की वृद्धि के साथ 8,225.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,30,890.42 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 8,668.65 रुपये और निचला स्तर 4,960.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment