साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 36.16% की बढ़त दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 3,71.94 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 4,023.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो किसी भी तिमाही में रहा कंपनी का सर्वाधिक मुनाफा है। आईटीसी के नतीजों को कॉर्पोरेट कर में कटौती और कृषि उत्पाद कारोबार से सबसे अधिक सहारा मिला। कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 11,502.9 करोड़ रुपये से 5.3% बढ़ कर 11,871.5 करोड़ रुपये हो गयी।
इस दौरान आईटीसी का कारोबारी मुनाफा 8.5% बढ़ कर 4,562.4 करोड़ रुपये, सिगरेट आमदनी 6%, एफएमसीजी 4%, कृषि 19.3% और पेपरबोर्ड 9.9% तथा होटल कारोबार में 17.7% की बढ़ोतरी हुई।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईटीसी के नतीजों को आमदनी और मार्जिन के मामले अनुमान के करीब बताया है। मगर आईटीसी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। ब्रोकिंग फर्म ने आईटीसी के लिए 3,538 करोड़ रुपये के मुानफे का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में आईटीसी का शेयर 248.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 255.70 रुपये पर खुल कर 257.35 रुपये के निचले स्तर तक चढ़ा है। करीब 10.50 बजे यह 2.35 रुपये या 0.94% की बढ़ोतरी के साथ 251.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,08,820.93 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 310.00 रुपये और निचला स्तर 234.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)
Add comment