
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अमेरिका की डिजिटल रियल्टी (Digital Realty) के साथ करार किया है।
डिजिटल रियल्टी डेटा सेंटर, कॉलोकेशन और इंटरकनेक्शन सॉल्यूशंस की अग्रणी वैश्विक सेवा प्रदाता है। यह करार भारत में डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने के लिए किया गया है, जो अदाणी ग्रुप का डेटा सेंटर डोमेन में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रणनीतिक कदम है।
ये दोनों कंपनियाँ मिल कर देश भर में डेटा सेंटर, डेटा सेंटर पार्कों के विकास और संचालन का मूल्यांकन करेंगी और अंडरसी (समुद्र के अंतर) केबल प्रदाता समूहों का विकास करेंगे।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 183.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 184.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में थोड़ी कमजोरी के बाद कंपनी के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। करीब 10.40 बजे यह 4.10 रुपये या 2.24% की मजबूती के साथ 187.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,621.44 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 187.75 रुपये और निचला स्तर 182.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)
Add comment