वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के मुनाफे में 90% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 572.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,089 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कम कर दर और बेहतर मार्जिन के कारण कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी हुई। मगर इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी में गिरावट आयी। कंपनी की शुद्ध आमदनी 10,745.34 करोड़ रुपये से 12.88% की गिरावट के साथ 9,361.18 करोड़ रुपये रही।
वहीं ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले पेट्रोनेट एलएनजी की कुल मात्रा 11% की वृद्धि के साथ 250 ट्रिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट और एबिटा 13.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,160.4 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपेक्षाकृत अधिक मात्रा (उत्पादन) के चलते कंपनी के कारोबारी नतीजों को अनुमान से बेहतर कहा है। बेहतर नतीजों से आज कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 279.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 290.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 297.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 13.20 रुपये या 4.73% की तेजी के साथ 292.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 43,860.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 203.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)
Add comment