2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) के मुनाफे में 17.12% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 183.96 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 152.47 करोड़ रुपये रह गया। मगर कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,760.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.12% अधिक 1,834.06 करोड़ रुपये रही। कंपनी के चाय कारोबार में 4% की वृद्धि, जबकि कॉफी व्यापार में इतनी ही गिरावट दर्ज की गयी। मगर टाटा ग्लोबल की घरेलू मात्रा ग्रोथ में 8% की बढ़ोतरी हुई।
सामग्री लागत, मार्केटिंग लागत और अन्य व्ययों में कमी आने से टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का कारोबारी मार्जिन 333 आधार अंक सुधर 12.8% रहा।
उधर बीएसई में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का शेयर 291.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़ोतरी के साथ 292.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 306.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 14.25 रुपये या 4.88% की बढ़ोतरी के साथ 306.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टाटा ग्लोबल की बाजार पूँजी 19,312.57 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 177.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment