
पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) ने कोलकाता में स्थित एसटीपी (STP) की 91.94% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
बर्जर पेंट्स के निदेशक मंडल ने पिछले महीने एसटीपी के 1,88,63,180 इक्विटी शेयरों (95.53% हिस्सेदारी) को खरीदने की मंजूरी दी थी, जिसमें 91.94% शेयर अधिग्रहित कर लिये गये हैं। वहीं बाकी 3.59% शेयरों को भी शेयर खरीद करार के जरिये खरीदा जायेगा। 167.5 करोड़ रुपये के इस सौदे के 30 नवंबर 2019 तक पूरा होने की संभावना जतायी गयी है। एसटीपी की शेष 4.47% हिस्सेदारी इसके मौजूदा शेयरधारकों के पास रहेगी।
एसटीपी रसायनों, कंक्रीट मिश्रण, वॉटरप्रूफिंग केमिकल्स, फ़्लोरिंग कंपाउंड्स, कोल टार आधारित उत्पादों, सीलेंट और चिपकने वाले उत्पादों, सुरक्षात्मक और एंटी-संक्षारक कोटिंग्स की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में लगी हुई है। एसटीपी के अधिग्रहण से बर्जर पेंट्स की स्थिति मजबूत होगी।
दूसरी ओर बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर शुक्रवार को 18.05 रुपये या 3.43% की कमजोरी के साथ 508.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,391.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 533.75 रुपये और निचला स्तर 277.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)
Add comment