
तिमाह दर तिमाही आधार पर आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 17.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,124 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,630 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.8% वृद्धि के साथ 9,070 करोड़ रुपये और डॉलर आमदनी 3.2% बढ़ कर 128.7 करोड़ डॉलर रही। वहीं डॉलर में कंपनी का मुनाफा 14.3% की वृद्धि के साथ 15.86 करोड़ डॉलर रहा।
साथ ही टेक महिंद्रा का एबिटा तिमाही आधार पर ही 14.2% बढ़ोतरी के साथ 1,501 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक गिर कर 16.5% हो गया। टेक महिंद्रा की डॉलर डिजिटल आमदनी में तिमाही दर तिमाही आधार पर 11.8% की बढ़ोतरी हुई।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टेक महिंद्रा के नतीजों को हर मामले में बेहतर कहा है। इसने टेक महिंद्रा के 997 करोड़ रुपये के मुनाफा का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 773.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 778.00 रुपये पर खुल कर 783.50 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 775.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 74,837.60 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)
Add comment