
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2018-19 की समान तिमाही में 377 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 403 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस बीच डाबर इंडिया की शुद्ध आमदनी 2,125 करोड़ रुपये से 4.1% बढ़ कर 2,212 करोड़ रुपये रही। डाबर इंडिया का एबिटा 7.4% की बढ़त के साथ 571.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 92 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 22.1% रह गया।
डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 3.2% और घरेलू कारोबार में 4.9% की बढ़ोतरी हुई। विभिन्न उत्पाद खंडों पर नजर डालें तो कंपनी के स्वास्थ्य कारोबार में 11.1%, होम ऐंड पर्सनल केयर में 4.3% की वृद्धि हुई, जबकि खाद्य कारोबार में 5% की गिरावट आयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डाबर के नतीजों को आमदनी के मामले में अनुमानों के करीब, जबकि मुनाफे में अनुमान से अधिक बतया है। ब्रोकिंग फर्म ने डाबर के 380.8 करोड़ रुपये के मुनाफा का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 481.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 487.00 रुपये पर खुल कर 488.15 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। मगर 11 बजे के बाद से कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी है।
करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 0.73% की कमजोरी के साथ 478.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 84,465.65 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)
Add comment