बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सोमवार के कारोबार में जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का शेयर लुढ़क कर 7.36 रुपये तक चला गया।
यह इस शेयर का 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है। हालाँकि निचले स्तरों पर खरीदारी आने के कारण यह आज के कारोबार में यह 2.47% की गिरावट के साथ 7.51 रुपये पर रहा।
इस तरह पिछले सात कारोबारी सत्रों में जैन इरिगेशन का शेयर लगभग 21% फिसल चुका है। बीएसई पर पाँच दिसंबर 2019 को यह शेयर 9.50 रुपये पर बंद हुआ था। कैलेंडर साल 2019 में जैन इरिगेशन सिस्टम्स का शेयर लगभग 89.23% लुढ़क चुका है। बीएसई पर 31 दिसंबर 2018 को यह 69.70 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबारी साल 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जैन इरिगेशन सिस्टम्स की आमदनी 395.80 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इस दौरान इसे 113.11 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2019)
Add comment