पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) ने मेरठ-सिम्भावली ट्रांसमिशन लिमिटेड (MSTL) का अधिग्रहण किया है।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि टैरिफ बेस्ड कम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत उसे सफल बोली लगाने वाला चुना गया और उसके बाद यह अधिग्रहण किया गया है। इस परियोजना के तहत ट्रांसमिशन लाइनों सहित मेरठ (Meerut) में 765/400/220 केवी जीआईएस सबस्टेशन और सिम्भावली (Simbhaoli) में 400/220/132 केवी जीआईएस सबस्टेशन का निर्माण किया जाना है। यह बिल्ड-ओन-ऑपरेट-मेनटेन (BOOM) आधार पर होगा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के तहत काम करने वाली नवरत्न कंपनी है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी (PSU) में सरकार की 55 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
इसके अलावा पावर ग्रिड ने एक्सचेंजों को दी गयी एक अन्य सूचना में यह भी बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उत्तरी क्षेत्र में कानपुर (Kanpur) और भिवानी (Bhivani) सबस्टेशनों तथा पश्चिमी क्षेत्र में वर्धा (Wardha) सबस्टेशन के लिए 180 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमोदन कर दिया है। बीएसई (BSE) में शुक्रवार को पावर ग्रिड का शेयर 0.13% की मामूली गिरावट के साथ 186.10 रुपये पर रहा। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 216.20 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2019)
Add comment