नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर आज के कारोबार में भी जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।
एनएसई पर अपने पिछले बंद भाव 6.10 रुपये के मुकाबले आज यह शेयर 4.92% की बढ़ोतरी के साथ 6.40 रुपये पर खुला, जो आज के लिए इसका ऊपरी सर्किट था। आज यह इसी भाव पर बंद हुआ। इस तरह आज ऐसा लगातार पंद्रहवाँ कारोबारी सत्र रहा, जब जैन इरिगेशन का शेयर एनएसई पर ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयर में तीन अप्रैल 2020 से ऊपरी सर्किट पर बंद होने का सिलसिला बना हुआ है।
हालाँकि यदि जैन इरिगेशन के शेयर में तेजी के रुख की बात करें, तो 31 मार्च 2020 से इसमें लगातार मजबूती का रुझान बना हुआ है। यह शेयर 30 मार्च को एनएसई पर 3.15 रुपये पर बंद हुआ था और उसके बाद से इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। इस तेजी के दौरान यह शेयर अब तक लगभग 103% की बढ़ोतरी हासिल कर चुका है। इस तरह 17 कारोबारी सत्रों में जैन इरिगेशन का शेयर दोगुना हो गया है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2020)
Add comment