
सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का शेयर बीएसई (BSE) पर आज के कारोबार में अपने पिछले बंद भाव 88.40 रुपये के मुकाबले ऊपर की ओर 96.35 रुपये तक उछल गया।
हालाँकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद इस शेयर की मजबूती कुछ कम हुई और आज के कारोबार के अंत में यह 7.92% की तेजी के साथ 95.40 रुपये पर बंद हुआ।
एनटीपीसी ने अपने एनर्जी मिक्स में बदलाव की योजना तैयार की है। कंपनी ने अपने कुल ऊर्जा उत्पादन में नवीनीकरण आधारित ऊर्जा के अनुपात को आक्रामक तरीके से बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए यह नवीनीकरण आधारित ऊर्जा क्षमताओं में बढ़ोतरी करने जा रही है।
शुक्रवार को दोपहर बाद कंपनी ने अप्रैल-जून 2020 तिमाही के नतीजे घोषित किये थे। इन आँकड़ों के मुताबिक इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 5.87% की कमी के साथ 2,948.94 करोड़ रुपये रहा है। कारोबारी साल 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान एनटीपीसी की कामकाजी आमदनी साल-दर-साल 2.57% की गिरावट के साथ 26,194.76 करोड़ रुपये रही। बीती तिमाही में रही परिस्थितियों के मद्देनजर जानकार इन नतीजों को बेहतर मान रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की ओर से बिजली की माँग बढ़ रही है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2020)
Add comment