बीएसई (BSE) पर आज सोमवार के कारोबार में जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का शेयर उछल कर 20.45 रुपये तक चला गया।
यह स्तर आज के लिए इसका ऊपरी सर्किट का स्तर था, साथ ही इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी। इससे पहले 18 नवंबर, 19 नवंबर और 20 नवंबर को भी इसने 52 हफ्ते का नया शीर्ष स्तर छू लिया था। शुक्रवार के अपने बंद भाव 18.60 रुपये के मुकाबले आज के कारोबार के आखिर में यह शेयर लगभग दस प्रतिशत की मजबूती के साथ 20.45 रुपये पर बंद हुआ।
हालाँकि यदि जैन इरिगेशन के शेयर में तेजी के रुख की बात करें, तो 13 नवंबर 2020 से इसमें लगातार बढ़त का रुझान बना हुआ है। यह शेयर 12 नवंबर को बीएसई पर 14.20 रुपये पर बंद हुआ था और उसके बाद से इसमें लगातार मजबूती बरकरार है। बढ़त के इस दौर में यह अब तक 44% से अधिक की तेजी दर्ज कर चुका है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2020)
Add comment