प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट (प्रिंसिपल इंडिया) को खरीदने के लिए सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी का रास्ता साफ हो गया है।
बाजार नियामक सेबी ने सुंदरम एएमसी को इसकी स्वीकृति दे दी है। म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए इस अधिग्रहण का प्रभाव क्या होगा, और इसके बाद सुंदरम एएमसी किस निवेश रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी? बाजार की दशा-दिशा पर सुंदरम एएमसी का नजरिया अभी क्या है? देखें इस बारे में सुंदरम एएमसी के एमडी सुनील सुब्रमण्यम से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#Sunil_Subramaniam #Sundaram_Asset_Management_Company #Sundaram_AMC #Principal_Asset_Management, #Principal_India #Mutual_Fund #Investments
(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2021)
Add comment