
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए को बाजार में उतारा है।
इसकी शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपए है। डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कंपनी के इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 9.89 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक है।
अल्ट्रोज डीसीए कई तरह की सुविधाओं से लैस है। इसमें सक्रिय कुलिंग तकनीक के साथ वेट क्लच की सुविधा भी है। इसके साथ ही मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाई वायर तकनीक,सेल्फ हीलिंग तकनीक और ऑटो पार्क लॉक की भी सुविधा है। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।
टाटा मोटर्स यात्री गाड़ी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स,मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने बताया कि अल्ट्रोज डीसीए की बुकिंग खुलने के ऐलान के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के क्वेरी यानी पूछताछ आने शुरू हो गए हैं। इस सेगमेंट में अल्ट्रोज डीसीए संभावित खरीदारों के साथ बिना किसी बाधा के बेहतर अनुभव मुहैया कराएगा।
फिलहाल अल्ट्रोज डीसीए के 1.25 लाख से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हैं। बेहतर रिस्पॉन्स से यह गाड़ी इस सेगमेंट में कुछ खास बेंचमार्क तय करेगी। राजन अंबा ने बताया कि अल्ट्रोज डीसीए के उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल होने से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। इसके साथ ही ऑटोमैटिक्स में हमारी सफलता के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तय करेगा। इस मॉडल में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं जिसमें चमड़े से बनी सीट, ऑटो हेडलैम्पस, हारमन का 7 इंच टच स्क्रीन , रियर एसी वेंट शामिल हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2022)
Add comment