
टाटा स्टील ने ऑस्ट्रेलिया की थेइस (Thiess) के साथ करार किया है। यह करार माइन्स के क्षेत्र में तकनीकी सेवाएं मुहैया कराने के लिए किया है। आपको बता दें कि थेइस (Thiess) ऑस्ट्रेलिया की माइन्स से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है। इस करार के तहत कंपनी एक्सप्लोरेशन, रिसोर्स आंकलन और माइन प्लानिंग की सेवाएं भारत के अलावा विदेशों में भी मुहैया कराएगी।
कंपनी थेइस (Thiess) इंडिया इंजीनियरिंग हब के साथ मिलकर काम करेगी। करार के तहत थेइस (Thiess) के वैश्विक कामकाज को कई क्षेत्रों में जैसे जियोटेक्निकल, माइन इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी सर्विस डिलिवरी, बिजनेस प्रोसेस ऑटोमेशन और लर्निंग,डेवलपमेंट सर्विस शामिल है।
टाटा स्टील ने थेइस (Thiess) के साथ बिजनेस कोऑपरेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत एक्सप्लोरेशन, रिसोर्स आंकलन और माइन प्लानिंग की सेवाएं मुहैया कराएगी।
टाटा स्टील माइनिंग कारोबार में अपने नेचुरल डिवीजन के जरिए 100 सालों से ज्यादा समय से है। टाटा स्टील के रॉ मेटेरियल के वाइस प्रेसिडेंट डी बी सुंदर रमन ने कहा कि सस्टेनेबल माइनिंग के लिए अपने कैप्टिव माइन्स को एक्सप्लोरेशन और माइन प्लानिंग की सुविधा देता रहा है।
डी बी सुंदर रमन के मुताबिक हमे इस बात की खुशी हो रही है कि हमारी माइन टेक्निकल सर्विसेज टाटा स्टील के बाहर व्यावासायिक तौर पर टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग के जरिए माइनिंग इंडस्ट्री को सेवाएं देना शुरू कर रहा है। थेइस (Thiess) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी चेयरमैन माइकल राइट के मुताबिक यह समझौता मजबूत साझेदारी का एक प्रमाण है।इसके जरिए हम अपनी सेवाएं अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा अलग-अलग कमोडिटीज के लिए भी दे सकेंगे।
थेइस ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन आधारित एक नामी माइनिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी ओपन कट और अंडरग्राउंड माइनिंग के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका में अपनी सेवाएं देता है। (शेयर मंथन 19 अप्रैल 2022)
Add comment