शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 50.6% बढ़ा

एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी के साथ विलय के बाद अपने पहले तिमाही कारोबारी नतीजे सामने रख दिये हैं। इस विलय के चलते एचडीएफसी बैंक के तमाम आँकड़ों में एक बड़ी उछाल देखने को मिली है।

ये नतीजे बाजार के पूर्वानुमानों से आगे बताये जा रहे हैं। जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही में स्टैंडएलोन आधार पर एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit) 10605.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,976 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें वार्षिक आधार पर 50.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंसोलिडेटेड आधार पर एचडीएफसी बैंक का तिमाही शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई से सितंबर 2022 की तुलना में 51.1% अधिक है।
बीती तिमाही में एचडीएफसी बैंक की स्टैंडएलोन शुद्ध आय या नेट रेवेन्यू 33.1% बढ़ कर 38,093 करोड़ रुपये पर पहुँची है। कंसोलिडेटेड शुद्ध आय इस दौरान 114.8% बढ़ कर 66,317 करोड़ रुपये हो गयी।
एचडीएफसी बैंक की प्रति शेयर आय या ईपीएस बीती तिमाही में 22.2 रुपये रही, जबकि 552.5 रुपये की बुक वैल्यू प्रति शेयर दर्ज की गयी।
स्टैंडएलोन आधार पर देखें तो शुद्ध ब्याज आय या नेट इन्ट्रेस्ट इन्कम साल-दर-साल 30.3% बढ़ कर 21021.2 करोड़ रुपये से 27,385 करोड़ रुपये पर पहुँची है। वहीं प्रावधानों से पहले का संचालन लाभ या ऑपरेटिंग प्रॉफिट वार्षिक रूप से 30.5% की वृद्धि दिखाते हुए 22,694 करोड़ रुपये रहा है।
एचडीएफसी बैंक का सकल या ग्रॉस एनपीए इस तिमाही में 1.34% रहा, जो साल भर पहले की तिमाही में 1.23% था, जबकि ठीक पिछली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 में 1.17% था। वहीं शुद्ध या नेट एनपीए इस तिमाही में 0.35% पर रहा। यह साल भर पहले की तिमाही में 0.33% और ठीक पिछली तिमाही में 0.30% था।
वहीं सालाना आधार पर प्रोविजन में 10.4% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 3240 करोड़ रुपये से घट कर 2903.8 करोड़ रुपये हो गये, जबकि तिमाही आधार पर प्रोविजन 2860 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2903.8 करोड़ रुपये पर पहुँचा है। बैंक की अन्य आय में 41% की वृद्धि देखी गयी है। अन्य आय 7595.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10707.8 करोड़ रुपये हो गयी है। क्रेडिट लागत अनुपात तिमाही आधार पर 0.7% से बढ़ कर 0.49% हो गया है। 

(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"