शुक्रवार को 235 रुपये की मजबूती के साथ सोना (Gold) 30,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के 11 महीनों के उच्च स्तर पर पहुँच गया।
कल शुद्ध सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 30,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चाँदी ने भी प्रति किलो पर 500 रुपये की बढ़त के साथ 41,000 रुपये का स्तर पार कर लिया। चाँदी का भाव शुक्रवार को 41,240 रुपये प्रति किलो रहा। सोना-चाँदी की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण त्योहारों के सत्र से पहले स्थानीय जोहरियों द्वारा खरीद में तेजी है। पिछले एक साल की अवधि में देखें तो वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमत शिखर पर पहुँच गयी है, जिसके मुख्य कारणों में अमेरिकी बॉन्ड में कमी, अप्रैल 2015 से डॉलर के सबसे निचले स्तर पर पहुँचना और कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण अमेरिका में ब्याज दर में इस साल वृद्धि की उम्मीद कम होना शामिल हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में चाँदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई, जो अप्रैल 2017 के बाद से इसका सबसे बेहतर स्तर है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
Add comment