
आनंद झा : मेरे पास एसएफएल के 155 शेयर 802 रुपये के भाव पर हैं। इसे 3 साल के लिए नवंबर 2024 में खरीदा था। एक महीने में ये 1050 रुपये पर गया, मगर प्रॉफिट बुक नहीं किया और अब इसके भाव 680 रुपये पर आ गये हैं। क्या और जोड़ सकते हैं?
Expert Shomesh Kumar: कंपनी ने करलाॅन और फरलेंको दो कंपनियों का अधिग्रहण किया था। इस घटना के बाद कंपनी अब सँभलने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और बिक्री में तेजी आ गयी है। कंपनी का कहना है कि इस साल से उसकी स्थितियाँ सुधरने लगेंगी। मेरे हिसाब से इसमें निवेश के लिहाज से पैसे लगाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कंपनी बहुत कुछ करने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्टॉक में तेजी आने में थोड़ा समय लग सकता है और ये बात आपको समझ कर चलनी होगी
(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)