सर्राफा की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है जबकि डॉलर के कारोबार और अमेरिकी सीपीआई के ऑकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिला सकती है। सोने की कीमतें 2,500-2,700 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी की कीमतें 39,600-,40,200 रुपये के दायरे कारोबार कर सकती है। डॉलर के मजबूत होने और निवेशकों द्वारा अमेरिकी सीपीआई के आँकड़ों का इंतजार किये जाने के कारण कल के कारोबार में सोने की कीमतों में एक हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर गिरावट के बाद कीमतों में स्थिरता है। अक्टूबर में अमेरिकी उत्पादक मूल्यों में अनुसार से अधिक बढ़ोतरी हुई हैं। जो सेवाओं की लागत में बढ़ोतरी होने के कारण हुई हैं। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment