सर्राफा की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है जबकि डॉलर के कारोबार और अमेरिकी कर सुधारों को लेकर प्रगति से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,200-29,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी की कीमतें 39,000-39,600 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के दो महीने के निचले पर कमजोर होने से सोने की कीमतों में स्थिरता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कर सुधारों को लेकर सीनेट के रिपब्लिकन सांसदों से विचार विर्मश करेंगे जबकि कारोबारी फेडल रिर्जव के चैयरमैन के लिए नामांकित जेरोम पॉवेल के बायानों पर पैनी नजर रखेगें। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2017)
Add comment