सर्राफा की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है जबकि डॉलर के कारोबार से और सामरिक जोखिमों के कारण कीमतों को दिशा मिल सकती है।
रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,300-29,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी की कीमतें 38,200-38,850 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। उत्तर कोरिया ने फिर से इंटरकॉन्टीनेन्टल बैलेस्टि मिसाइल का परीक्षण किया हैं। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तर कोरिया के इस मिसाइल की मारक क्षमता वाशिंग्टन डीसी सहित पूरे अमेरिका तक है। अपने मानक दायरे में ले सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वे उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को देखते हुए अमेरिका की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अमेरिका का कंज्यूमर कंफिडेंस नवम्बर में 17 वर्ष उच्चतम स्तर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment