सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ साइडवेज रहने की संभावना है।
डॉलर के कमजोर होने से कीमतों को मदद मिल सकती है। घरेलू बाजार के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,700-30,100 रुपये और जबकि चांदी की कीमतें 38,500-39,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के फिर से तीन वर्ष के निचले स्तर पर लुढ़कने के कारण आज सोने की कीमतों में चार महीने के उच्च स्तर पर स्थिरता है। यूरो जोन के बेहतर कंज्यूमर कॉन्फिडेंस आँकड़ों के बाद डॉलर प्रमुख करेंसियों के मुकाबले तीन वर्ष के निचले स्तर पर पहुँच गया है। कल अमेरिकी सीनेट नें फेडरल रिजर्व के अगले गर्वनर के रुप में जोरोम पॉवेल की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है, जिसका संकेत यह है की मौजूदा मॉनीटरी पॉलिसी के आगे भी जारी रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment