सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बावजूद 2018 में ब्याज दरों में केवल तीन बार ही बढ़ोतरी करने के फैसले पर अडिग रहने के कारण डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों को मदद मिली। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,300 रुपये पर सहारा रह सकता है और इसमें 30,600 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। जबकि चांदी की कीमतों को 38,200 रुपये पर सहारा रह सकता है और इसमें 38,930 रुपये तक बढ़त दर्ज की सकती है। डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। फेडरल रिजर्व की कल बैठक में इस वर्ष में ब्याज दरों में केवल तीन बार बढ़ोतरी किये जाने के फैसलों को निवेशकों को निराशा हुई, जिसके कारण कल सोने की कीमतों में 1.6% की बढ़त के बाद आज भी 0.1% की बढ़त देखी जा रही है। इसकी कीमतें 1,333.41 डॉलर के स्तर पर पहुँच गयी हैं। दूसरी ओर प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर 0.3% की गिरावट के साथ 89.524 के स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment