डॉलर में थोड़ी मुनाफा वसूली और अमेरिकी जॉबलेस क्लेम में बढ़ोतरी की संभावना के कारण सर्राफा में थोड़ी जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) हो सकती है।
प्रमुख करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के 2018 के लगभग उच्च स्तर के नजदीक स्थिर रहने के बाद कल सोने की कीमतें इस वर्ष के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद आज लगभग स्थिर हैं। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी डॉलर 0.1% की नरमी के साथ 93.315 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में रुपये के कमजोर होने से सोने की कीमतों की गिरावट पर कुछ रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,850 रुपये पर सहारा और 31,150 रुपये पर बाधा रह सकती है। वहीं चांदी की कीमतों को 39,700 रुपये पर सहारा और 40,200 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा ऐतिहासिक बैठक से पीछे हटने की धमकी के बाद अब बैठक को लेकर अनिश्चतता है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)
Add comment