सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
डॉलर के 13 महीने के उच्च स्तर से थोड़ा लुड़कने के कारण आज सोने की कीमतों में 18 महीने के निचले स्तर पर स्थिरता है। डॉलर के मुकाबले तुर्की की लीरा में रिकॉर्ड निचले स्तर से 7.24% की रिकवरी दर्ज की गयी है, क्योंकि केन्द्र बैंक ने लिक्वीडिटी उपलब्ध करने का आश्वासन दिया, लेकिन लीरा पर अभी भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। सोने की कीमतो को 29,900 रुपये के नजदीक बाधा और 29,600 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। जबकि चांदी की कमतों को 37,500 रुपये पर सहारा और 38,000 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध रह सकता है। अमेरिकी आर्थिक वृद्धि में इस वर्ष तेजी रहने की संभावना है, लेकिन 2019 में यह धीमी हो सकती है और ट्रंप प्रशासन के लक्ष्य 3% से कम रहने की संभावना है।
विश्व में सोने की सबसे बड़ी ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.19% कम होकर 784.60 टन रह गयी है। जीएफएमएस के आँकड़ों के अनुसार भारत का सोना आयात इस वर्ष जुलाई में पहली बार बढ़ा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
विश्व में सोने की सबसे बड़ी ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.19% कम होकर 784.60 टन रह गयी है। जीएफएमएस के आँकड़ों के अनुसार भारत का सोना आयात इस वर्ष जुलाई में पहली बार बढ़ा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment