सर्राफा की कीमतों में थोड़ी वापसी होने की संभावना है।
आज डॉलर के स्थिर रहने के कारण शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। लेकिन सोने की कीमतें मई 2017 के बाद सबसे अधिक साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर हैं। सोना की कीमतों को 29,550 रुपये के नजदीक अड़चन और 29,150 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चाँदी की कीमतों को 36,300 रुपये पर सहारा और 37,200 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के साढ़े 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज डॉलर में मामूली बदलाव हुआ है और निवेशक अमेरिका और चीन के बीच नये घटनाक्रमों का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका और चीन ने इस महीने निचले स्तर पर व्यापार वार्ता करने की बात कही है, जिससे व्यापार को लेकर गहराते तनाव को कम करने का समाधन मिल सकता है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के साढ़े 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने डॉलर की प्रशंसा की है।
इस बीच जुलाई में अमेरिकी घरों का निर्माण अनुमान से कम हुआ है और नौ महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है, जिससे पता चलता है कि कंस्ट्रक्शन की बढ़ती लागत और श्रमिकों की कमी के कारण इस वर्ष के शेष दिनों में अमेरिकी हाउसिंग बाजार में सुस्ती बरकरार रह सकती है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
इस बीच जुलाई में अमेरिकी घरों का निर्माण अनुमान से कम हुआ है और नौ महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है, जिससे पता चलता है कि कंस्ट्रक्शन की बढ़ती लागत और श्रमिकों की कमी के कारण इस वर्ष के शेष दिनों में अमेरिकी हाउसिंग बाजार में सुस्ती बरकरार रह सकती है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
Add comment