अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान पर घरेलू बाजार में सर्राफा की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
चीन द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को रद्द किये जाने के कारण डॉलर मजबूत हुआ है और सर्राफा की कीमतों पर दबाव रह सकता है। बाजार की नजर इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक पर भी है। बाजार की नजर चीन द्वारा अमेरिका के व्यापार विवाद पर भी है। अमेरिका द्वारा हाल ही में चीन के 200 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाये जाने के जवाब में चीन द्वारा 60 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगा दिया है।
सोना की कीमतों को 30,700 रुपये के नजदीक बाधा और 30,450 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चाँदी की कीमतों को 37,700 रुपये के नजदीक रुकावट और 37,000 रुपये के नजदीक सहारा रह सकती है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा बेंचमार्क ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है। दरअसल अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने से डॉलर मजबूत होता है और सोने की कीमतों पर दबाव पड़ता है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)
Add comment