सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
इस हफ्ते जी-20 की होने वाली बैठक में चीन-अमेरिका विवाद के समाधन को लेकर बढ़ती निराशा के बीच डॉलर के मजबूत होने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंका से सर्राफा की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के आयात पर फिर से 200 बिलियन डॉलर का टैरिफ लगाये जाने की घोषणा से तनाव गहरा गया है।
सोने की कीमतों को 30,650 रुपये के नजदीक बाधा और 30,400 रुपये के नजदीक सहारा, चांदी की कीमतों को 36,300 रुपये के नजदीक बाधा और 35,800 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे ने चेतावनी दी है कि यदि संसद यूरोपीय यूनियन के साथ ब्रेक्सिट करार का अनुमोदन नही करती है तो ब्रिटेन में अनिश्चितता की स्थिति हो सकती है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.15% कम होकर 761.74 टन हो गयी है। इस बीच अक्टूबर में हॉन्ग-कॉन्ग के रास्ते चीन का सोना आयात पिछले महीने में दर्ज सात महीने के निचले स्तर से दोगुने से भी अधिक हुआ है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment