सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
सोने की कीमतों में 31,400 रुपये के स्तर पर सहारा और 31,800 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। वहीं चांदी की कीमतों में 37,700 रुपये के स्तर पर सहारा और 38,800 रुपये के स्तर पर रुकावट रहने की संभावना है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमेपन को लेकर चिंता और अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। लेकिन निवेशकों के जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी होने के कारण बढ़त सीमित रही।
कॉमेक्स में सोने की कीमतें 0.1% की बढ़त के साथ 1,273.9 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के कारण प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड नही मिलता है तो फेडरल सरकार आंशिक रूप से बंद हो सकती है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वे इसके लिए करदाताओं से 5 बिलियन डॉलर लेने के लिए लंबे समय तक इंतजार कर सकते है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड टंस्ट की होल्डिंग बढ़कर 774.14 टन हो गयी है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment