सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार होने की संभावना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ लगाये जाने की धमकी के साथ ही चीन-अमेरिका के बीच गहराते तनाव के कारण निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के रूप में खरीदारी के कारण आज सोने की कीमते दो महीने से अधिक के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं।
एमसीएक्स में सोना (अगस्त) की कीमतों को 32,000 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 32,500 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है और चांदी की कीमतों के 36,200 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 37,000 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन के एक वार्ताकार ने कहा है कि अमेरिका व्यापार करार करने के लिए चीन का बाध्य नही कर सकता है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 28 मई को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कुल लॉन्ग पोजिशन में बढ़ोतरी की है।
अमेरिकी टकसाल ने मई में 4,000 औंस के और अमेरिकी ईगल सोने के सिक्कों की बिक्री की है, जो पिछले महीने की तुलना में 60% अधिक है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment