अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एसएमसी ने कहा है कि सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक छूटों के बीच अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर चिंताओं के साथ वैश्विक वृद्धि के धीमा होने की आशंका से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण सोने की कीमतों को मदद मिल रही है। सोने की कीमतें 6 साल में पहली बार कॉमेक्स में 1,500 डॉलर के स्तर को पार कर गयी है, जबकि एमसीएक्स में अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 38,000 से अधिक हो गयी हैं। सभी प्रमुख केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए अपनी ब्याज दरों में कटौती के लिए तैयार हैं। वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका से भारत के साथ ही न्यूजीलैंड और थाइलैंड के केन्द्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में ताबड़तोड़ कटौती कर बाजार को हैरान कर दिया है।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों में 36,500 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 39,000 रुपये तक बढ़त हो सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 41,800 के पास सहारे के साथ 45,000 रुपये तक बढ़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेड पर अपने आरोपों को जारी रखते हुए कहा कि सभी लोग दरों में कटौती करने के लिए
तैयार हैं और फेड किसी भी बदलाव के लिए अपना समय ले रहा है। इस विवाद से सोने की कीमतों को अतिरिक्त लाभ मिला है। हुवेई टेक्नोलॉजी को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी को लाइसेंस देने में देरी की खबरों के बाद अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव फिर से गहरा गया है।
सीएमई फेडवेच टूल के अनुसार बाजार कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक साल के अंत तक तीन बार दरों में कटौती करेगा। फेड में नीति निर्माता सितंबर के मध्य में मौद्रिक नीति पर चर्चा करने वाले हैं और इसके बाद अक्टूबर और दिसम्बर में बैठक होगी। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)
Add comment