सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन के बीच होने वाली बातचीत के बाद यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से पूरा होने की संभावना से आज सोने की कीमतों में 1,500 डॉलर से नीचे स्थिरता है। यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन के अधिकारी गुरुवार और शुक्रवार को ब्रेक्जिट के लिए अंतिम बातचीत करेंगे। अधिकारियों का मानना है कि यूरोपीय यूनियन ब्रिटेन के प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन से अधिक छूट लेना चाहता है।
अमेरिकी सोया वायदा की कीमतें मामूली गिरावट के साथ 1,496.90 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। इस बीच अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्युचिन ने कहा है कि यदि दिसंबर तक चीन के साथ करार नहीं होता है तो चीन से आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है। लेकिन स्वीकार किया है कि तब तक करार हो जाने की उम्मीद है। बाजार को उम्मीद है कि इस महीने के अंत में फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में फिर से कटौती की जा सकती है। एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 38,500 रुपये पर बाधा के साथ 37,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जबकि चांदी की कीमतों में 45,300 रुपये पर सहारा के साथ 46,400 रुपये तक बढ़त हो सकती है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment