सर्राफा की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद के समाधान को लेकर प्रगति के कारण बाजार में उत्साह के कारण सोने की कीमतों में आज नरमी दर्ज की गयी, लेकिन स्पष्ट संकेत के अभाव के कारण निवेशक उहापोह में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है और 16-17 नवंबर को होने वाले एपेक बैठक के दौरान व्यापार करार पर हस्ताक्षर किया जायेगा।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 38,100 रुपये पर बाधा के साथ 37,500 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जबकि चांदी की कीमतों में 45,600 रुपये पर अड़चन के साथ 45,000 रुपये तक गिरावट हो सकती है। बाजार में जोखिम का सेंटीमेंट बाधित होने से सोने की माँग कम हुई है, जिसे राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चतता के दौर में वैकल्पिक निवेश माना जाता है। इस बीच संवेदनशील वार्ता के दौरान ने विश्व व्यापार संगठन के नियमों के पालन में असफल रहने पर अमेरिका पर 2.4 अरब डॉलर का जुर्माना लगाने की माँग कर रहा है। निवेशकों की नजर इस माह के अंत में होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर है, जिसमें मौद्रिक छूट को लेकर संकेत मिल सकता है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment