सर्राफा में बिकवाली का दबाव रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 50,900 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 50,100 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 62,600 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 60,800 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनाव से पहले एक बड़े राजकोषीय स्टीमुलस की अंतिम तारीख तय किये जाने से पहले निवेशकों की सावधनी के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% गिरकर 1,903.16 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 1,906.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीव मेनुचिन ने नये सहायता पैकेज के बारे में अपने मतभेदों को कम करने का प्रयास जारी रखा है। पेलोसी के प्रवक्ता, डू हैमिल ने ट्विटर पर लिखा है कि पेलोसी को उम्मीद है कि मंगलवार के अंत तक बातें स्पष्ट हो जायेगी कि क्या कोरोना वायरस स्टीमुलय बिल को नवम्बर 3 चुनावों से पहले पारित किया जा सकता है।
ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार डेविड फ्रॉस्ट ने कहा ने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने का तबतक कोई आधार नहीं है जब तक कि ब्रसेल्स के दृष्टिकोण में एक बुनियादी बदलाव नहीं होता है। ईसीबी के अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक मौजूदा कोरोना वायरस संकट के जवाब में एक लचीली नीति बनाये रखेगा। दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार के 1,272.56 टन से 0.02% बढ़कर सोमवार को 1,272.85 टन हो गयी है। चांदी की कीमतें 0.3% गिरकर 24.43 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2020)
Add comment