सर्राफा की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 50,500 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 51,200 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 61,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 62,700 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फिर से फैलने और इसके आर्थिक असर से उपजी चिंताओं के कारण आज एशिया में शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। सोने की हाजिर कीमतें 0.3% बढ़कर 1,907.77 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 1,909.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर सूचकांक में 0.1% की गिरावट होने से अन्य मुद्राओं के लिए सोना सस्ता हो गया। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी को उम्मीद है कि कांग्रेस के डेमोक्रेट संसद और ट्रंप प्रशासन चुनाव से पहले कोरोना वायरस राहत बिल पर समझौता कर सकते हैं, लेकिन व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वार्ता धीमी हो गयी है। अमेरिका में सितंबर में एकल-परिवार के घरों की बिक्री लगातार चार महीने की वृद्धि के बाद अप्रत्याशित रूप से कम हो गयी है, लेकिन रिकॉर्ड कम मॉर्टगेज दर से आवास बाजार को मदद मिल रही है।
ब्रिटेन ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में प्रमुख मुद्दों पर अंतर को पाटने के लिए समय बहुत कम है। चांदी की कीमतें 0.5% बढ़कर 24.43 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2020)
ब्रिटेन ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में प्रमुख मुद्दों पर अंतर को पाटने के लिए समय बहुत कम है। चांदी की कीमतें 0.5% बढ़कर 24.43 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2020)
Add comment