सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,700 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,300 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 64,800 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 65,900 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों और नये प्रतिबंधें के बाद अमेरिकी कोरोना प्रोत्साहन पैकेज की बढ़ती उम्मीदों के कारण के कारण आज सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्च स्तर पर स्थिर है। सोने की हाजिर कीमतें 1,863.30 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,867.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी कांग्रेस इस सप्ताह कोविड-19 राहत पर एक समझौते तक पहुँचने के लिए अधिक समय प्रदान करने के लिए अंतराल को समाप्त करने के लिए एक फंडिंग बिल पर मतदान करेगी, जबकि अमेरिकी सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा कि एक द्विदलीय विधेयक पर वार्ता में प्रगति हो रहा है। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि जापान सरकार कुल 73.6 ट्रिलियन येन (708 बिलियन डॉलर) के एक नये कोविड-19 आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज जारी करेगी जिसमें राजकोषीय उपायों 40 खरब येन (385 बिलियन डॉलर) का होगा।
ब्रिटेन आज से फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को लगाना शुरू कर देगा। ब्रिटिश और यूरोपीय संघ के नेता सोमवार को अपने मतभेदों को कम करने में विफल होने के बाद ब्रेक्सिट के बाद व्यापार सौदे करने की कोशिश करने के लिए आमने-सामने मिलेंगे। दुनिया में सोने के सबसे बड़ेएक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को 0.25% गिरकर 1,179.78 टन हो गयी। चांदी की कीमतें 24.51 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2020)
Add comment