सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 49,500 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 63,450 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 64,200 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
अधिक अमेरिकी आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद और कमजोर डॉलर के सेंटीमेंट की भरपायी संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन के शुरू किये जाने के बाद जोखिम सेंटीमेंट में बढ़ोतरी होने से सोने की कीमतों में नरमी दर्ज की गयी। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% गिरकर 1,834.94 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 1,840.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में 908 बिलियन डॉलर के द्विदलीय कोविड-19 राहत योजना का प्रस्ताव आज जारी किया जायेगा और अनुमोदन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव को दो पैकेजों में विभाजित किया जायेगा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मंगलवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में 0.2% की नरमी दर्ज की गयी है जहाँ नीति निर्माताओं द्वारा लंबी अवधि के ट्रेजरी की खरीद में वृद्धि किये जाने की उम्मीद है लंदन और ब्रुसेल्स रविवार को व्यापार समझौते तक पहुँचने की कोशिश करने के लिए आने वाले दिनों में अतिरिक्त प्रयास किये जाने पर सहमत हुये है, यहाँ तक कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस ऑनसन ने कहा कि दोनों पक्ष प्रमुख मुद्दों पर बहुत दूर है और ब्रेक्सिट को लेकर कोई सौदा की संभावना नहीं है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े गोल्ड-एक्सचेंज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.32% गिरकर 1,175.99 टन रह गयी। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार 8 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में हेज फंड्स और मनी मैनेजर्स को कोमेक्स के सोने और चांदी के कॉन्टैक्ट्स में तेजी के पोजिशन को बढ़ा दिया है। चांदी की कीमतें 23.90 डॉलर प्रति औसतन पर रही। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2020)
Add comment