संयुक्त राज्य अमेरिका में अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों को लेकर बढ़ती उम्मीदों के कारण सर्राफा की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी हुई है।
अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों के सांसदों ने कोरोना वायरस सहायता के एक नये बिल को पारित करने पर सहमति जताते हुये कहा कि असफलता को स्वीकार करने का विकल्प नहीं था। संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले अस्पतालों की अपनी सीमा से अधिक हो गये है जबकि अमेरिकी सरकार टीकाकरण शुरू करने के लिए दबाव डाल रही है और रेगुलेटर की सहमति प्राप्त करने के बाद एक नये टीके की लगभग छह मिलियन खुराक को मँगाने की तैयारी की है। अमेरिकी कांग्रेस के वार्ताकार 900 बिलियन डॉलर के काविड-19 सहायता पैकेज पर काफी नजदीक पहुँच गये हैं, जिसमें व्यक्तियों के लिए 600-700 बिलियन डॉलर को प्रोत्साहन चेक प्रदान करने की योजना भी है। इस कारण डॉलर दो साल से अधिक के निचले स्तर पर पहुँच गया और सर्राफा की कीमतों को मदद मिली। ब्याज दरों के शून्य पर रखने के साथ, फेड ने वित्तीय बाजारों में नकदी तब तक बनाये रखने वादा किया है जब तक कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रिकवरी सुरक्षित नहीं हो जाती है।
सर्राफा, जिसे मुद्रास्फीति के मुकाबले एक बचाव माना जाता है, की कीमतें वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व स्टीमुलस इस वर्ष अब तक 24% से अधिक बढ़ गयी है। बेरोजगारी लाभ के लिए पहली बार दावा करने वाले अमेरिकियों की संख्या में पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रूप से वृद्धि के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रिकवरी को लेकर चिंता बढ़ गयी है। इस सप्ताह में, हम कीमतों में भारी अस्थिरता देख सकते हैं और एमसीएक्स में सोने की कीमतें 48,600-51,300 रुपये के दायरे में और चांदी की कीमतें 64,000-69,100 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जबकि कोमेक्स में सोने की कीमतें 1,840-1,920 डॉलर के दायरे में और चांदी की कीमतें 24.10-27.90 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2020)
Add comment