सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 47,400 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 46,700 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 63,860 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 62,300 रुपये पर सहारा रह सकता है।
इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण, जो केंद्रीय बैंक के आर्थिक प्रोत्साहन को कम करने का संकेत दे सकते है, से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण आज सोने की कीमतें सपाट है। सोने की हाजिर की कीमतें 1,790.63 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में कीमतों में 0.7% की गिरावट हुई थी, जो दो सप्ताह से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,793.00 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स स्थिर रहा जबकि बेंचमार्क एसएंडपी 500 और नैस्डैक रातोंरात रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुये। पॉवेल शुक्रवार को जैक्सन होल, व्योमिंग में फेड के वार्षिक आर्थिक संगोष्ठी में बोलने वाले हैं, जहाँ बाजार अपने बांड-खरीद कार्यक्रम को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक की योजनाओं पर मार्गदर्शन पर नजर रखेगा आपूर्ति की कमी और सेवाओ की माँग में बदलाव के बीच जुलाई में प्रमुख अमेरिका-निर्मित पूंजीगत वस्तुओं के लिए नये ऑर्डर अप्रत्याशित रूप से स्थिर रहे जिससे पता चलता है कि पिछले वर्ष की मजबूत वृद्धि के बाद दूसरी छमाही में उपकरणों पर व्यापार खर्च धीमा हो सकता है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 0.3% गिरकर 1,001.72 टन हो गयी, जो अप्रैल 2020 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। चांदी की कीमतें 23.85 डॉलर प्रति औसतन पर स्थिर है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2021)
Add comment